Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
10वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट क्या है, अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको 12vi Ke Baad Medical Course Ki List के बारे में बताया जाएगा।
देखिए अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं और आप चाहते हैं कि, मेडिकल कोर्स आप करें और इसमें आप अगर कंफ्यूज हैं, तो यह What is the list of medical courses after 10th in Hindi आपके लिए ही तैयार किया गया है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि ढेर सारे मेडिकल कोर्स को सेलेक्ट करने के ऑप्शन आपको मिल जाते हैं। लेकिन पता नहीं होता है कि, उस कोर्स की फीस कितनी होती है, कोर्स कितने साल का होता है इत्यादि।
ऐसे में आपको आज सबसे बेस्ट कोर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, आर्टिकल को आपने लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कितने होते हैं
> पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?
10th के बाद टॉप मेडिकल कोर्स कौन से हैं?
यहां पर हम सबसे टॉप मेडिकल कोर्स कौन से हैं के बारे में तो आपको बताएंगे ही। इसके अलावा यहां पर हम कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से है, कोर्स की फीस कितनी होती है और कोर्स का duration कितना होता है, के बारे में भी बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
दसवीं के बाद टॉप 8 मेडिकल कोर्स कौन से हैं? 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स
वैसे तो मेडिकल कोर्स अगर कोई दसवीं के बाद करना चाहते हैं, तो वहां पर ढेर सारे ऑप्शंस मेडिकल कोर्स को सेलेक्ट करने को मिल जाते है।
सभी कोर्स सभी एक प्रकार के नहीं होते हैं, वह अलग-अलग प्रकार से vary करते हैं। कहीं पर मेडिकल टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाता है, तो कहीं पर medical practice पर फोकस किया जाता है।
ऐसे में स्टूडेंट्स को अपने इंटरेस्ट इत्यादि के अनुसार कोर्स को सेलेक्ट करना चाहिए, तो नीचे हम आपको टॉप 8 मेडिकल कोर्स की लिस्ट देंगे।
- Diploma in Medical Laboratory Technology
- Diploma in Radiography Technology
- Diploma in Ophthalmic Technology
- Diploma in Nursing
- Diploma in Physiotherapy
- Diploma in Pharmacy
- Diploma in Medical Imaging Technology
मेडिकल कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
आप जब कोई भी मेडिकल कोर्स करेंगे, तो ऐसे में एलिजिबिलिटी भी आपको फुलफिल करनी होगी। यहां पर मुख्य एलिजिबिलिटी यही है कि, आपने किसी भी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से दसवीं क्लास में साइंस सब्जेक्ट में 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो।
ये भी पढ़ें –
> 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट क्या है?
> एएनएम का कोर्स कैसे होता है? योग्यता, फीस, नौकरी, सैलरी
दसवीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स कौन से हैं?
चलिए अब हम आपको एक-एक करके ऐसे कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो दसवीं के बाद बेस्ट आपके लिए हो सकते हैं।
1. Diploma in Radiography Technology (DRT)
दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स में यह सबसे प्रेफर्ड को कोर्स माना जाता है। अगर आप यह डिप्लोमा का कोर्स करते हैं, तो आपको किसी भी radiographic equipment को ऑपरेट करने के लिए स्किल्स और नॉलेज प्राप्त हो जाएगी।
यहां पर प्रैक्टिकल इनफॉरमेशन के अलावा practical instructions इत्यादि आपको सीखने को मिल जाता है। यह कोर्स 2 साल का होता है।
इसके लिए एलिजिबिलिटी यह है कि, आपने दसवीं क्लास 50% से अधिक मार्क्स के साथ प्राप्त की हो।
कोर्ड हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 2 साल
- कोर्स फीस: ₹30000 से ₹1 लाख
- टॉप कॉलेज: हैदराबाद मणिपाल यूनिवर्सिटी, अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, मणिपाल भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज
2. Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT): 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स
इस कोर्स के तहत diagnosis treatment और बीमारी के प्रिवेंशन के लिए किस प्रकार से लैब टेस्ट कंडक्ट करना है। इसमें इसमें बच्चों को ट्रेन किया जाता है।
यहां पर theoretical और प्रैक्टिकल क्लास ली जाती है। जब कोई यह कोर्स करता है, तो वह diagnostic procedure आसानी से कंडक्ट कर सकता है।
Hands-on instruction भी यहां पर सिखाया जाता है। आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं, तो दसवीं क्लास में अपने 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो।
कोर्ड हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 2 साल
- कोर्स फीस: 10000 रुपए से ₹10000
- टॉप कॉलेज: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
- दिल्ली आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज
3. Diploma in Nursing (DN)
दसवीं के बाद What is the list of medical courses after 10th in Hindi में इस कोर्स का नाम भी शामिल रहता है। यहां पर patient care, medical science, healthcare administration इत्यादि से संबंधित जानकारी यहां पर दी जाती है।
Theoretical Information के अलावा clinical practice और hands-on instruction यह कोर्स cover करता है। इस कोर्स को करने के लिए भी आपने रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से दसवीं क्लास में 50% से अधिक के साथ मार्क्स प्राप्त किए हो।
कोर्ड हाइलाइट्स
- कोर्स का duration: 2 से 3 साल
- कोर्स की फीस: ₹50000 से ₹200000
- टॉप कॉलेज: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वेल्लोर आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज, पुणे अपोलो कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग
4. Diploma in Farmacy (D.Pharm)
इस कोर्स का नाम तो आपने में से बहुत लोगों ने सुना भी होगा। यहां पर क्लिनिकल फार्मेसी, ड्रग फॉर्मूलेशन इत्यादि से संबंधित जानकारी दी जाती है।
इसमें फार्मेसी से संबंधित टॉपिक जैसे ड्रग डिस्कवरी, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन इत्यादि से सम्बन्धित जानकारी शामिल रहती है। यहां पर भी क्लिनिकल प्रैक्टिस के अलावा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।
आपकी उम्र अगर 17 साल से अधिक है और दसवीं क्लास में 50% अधिक मार्क्स अपने प्राप्त किए हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं।
कोर्ड हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 2 साल
- कोर्स की फीस: ₹50000 से ₹200000
- टॉप कॉलेज: मोहाली जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली, मणिपाल कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
5. Diploma in Medical Imaging Technology (DMIT): 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स
इस प्रकार के कोर्स में radiology और मेडिकल इमेजिंग के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पर practical information के अलावा हैंड ऑन ट्रेनिंग भी ऑफर की जाती है।
यहां पर radiographic procedure, medical imaging technology, safety precautions इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को कर किसी भी diagnostic imaging treatments को ऑपरेट,मेंटेन और परफॉर्म किया जा सकता है।
इसके लिए 17 साल की उम्र सीमा तय की गई है और दसवीं क्लास में 50% से अधिक मार्क्स आपने प्राप्त किए हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं।
कोर्ड हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 2 साल
- कोर्स फीस: ₹50000 से ₹200000
- टॉप कॉलेज: वेल्लोर टाटा मेमोरियल सेंटर, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
6. Diploma in Physiotherapy
अगर सबसे in-demand कोर्स की बात की जाए, तो इस कोर्स की डिमांड सबसे अधिक रहती है। आप 10th के पास यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
यहां पर फिजिकल थेरेपी रेगुलेशन के अतिरिक्त तरह-तरह की बीमारियां और इंजरी के इलाज के लिए नॉलेज और एबिलिटीज प्रोवाइड की जाती है।
इसमें आपको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के अलावा clinical practice भी ऑफर की जाती है। स्टूडेंट के critical thinking की एबिलिटी, प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की एबिलिटी को यहां पर emphasis किया जाता है।
कोर्ड हाइलाइट्स
- कोर्स ड्यूरेशन: 2 साल
- कोर्स फीस: ₹50000 से ₹200000
- टॉप कॉलेज: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलेशन, नागपुर मणिपाल स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस
7. Diploma in Ophthalmic Technology (DOT)
इसे शॉर्ट फॉर्म में DOT भी कहा जाता है। इसमें ophthalmologists diagnose की हेल्प के लिए स्किल और नॉलेज यहां पर दी जाती है। इसमें एकेडमिक इनफॉरमेशन, hands-on instructions, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल रहती है।
50% अधिक मार्क्स के साथ किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से अगर आपने दसवीं पास किया है, तब आप यह कोर्स कर सकते हैं।
कोर्ड हाइलाइट्स
- कोर्स ड्यूरेशन 2 साल
- कोर्स फीस: ₹20000 से ₹80000
- टॉप कॉलेज: अरविंद Eye हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आप्थाल्मालॉजी, प्रसाद Eye इंस्टीट्यूट, हैदराबाद ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
8. Certificate Course in Dental Assistance (CDA): 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स
किस प्रकार से क्लीनिकल ऑपरेशंस के समय डेंटिस्ट को काम करना चाहिए, इस बारे में यह कोर्स आपको ऑफर किया जाता है।
आपको डेंटिस्ट की सपोर्ट के लिए यहां पर नॉलेज और एबिलिटीज सिखाई जाती है।
इसमें थियोरेटिकल इनफॉरमेशन के अलावा हैंड्स ऑन इंस्ट्रक्शन और डेंटल ऑपरेशंस में आपको ट्रेनिंग यहां पर ऑफर की जाती है। यहां पर भी 10th पास में अगर आपने 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं, तब आप यह कोर्स कर सकते हैं।
कोर्ड हाइलाइट्स
- कोर्स ड्यूरेशन: 6 महीने से एक साल
- कोर्स फीस: ₹20000 से ₹50000
- टॉप कॉलेज: मणिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन, आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे, गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
Also Read –
> जीपी रेटिंग कोर्स कैसे करें?
> लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?
> सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी?
> बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन से बेस्ट है
FAQ: 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, दसवीं पास करने के बाद मेडिकल कोर्स आप ले सकते हैं। इसमें आपको ढेर सारे कोर्स को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है।
यह डिपेंड करता है कि, कौन सा कोर्स आप कर रहे हैं। क्योंकि अलग-अलग कोर्स का duration अलग-अलग रहता है। इसमें एवरेज टाइम देखा जाए, तो यह 3 साल का होता है।
अगर आप मेडिकल कोर्स करते हैं, तो नर्सिंग असिस्टेंट, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन, डायलिसिस टेक्निशियन के पोस्ट आपको सेलेक्ट करने को मिल जाते हैं।
इसके लिए सबसे पहले तो आवेदक ने रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से दसवीं क्लास पास की हो। इसके अलावा कहीं पर आपसे एडीशनल सब्जेक्ट स्पेसिफिक रिक्वायरमेंट भी की भी मांग की जाती है।
जी हां, आप आगे पढ़ाई भी कर सकते हैं। आप इसमें बैचलर की डिग्री ले सकते हैं, या फिर आप अपने करियर opportunity को enhance कर सकते हैं।
यह देखिए यह ऐसे कोर्स होते हैं, जो बहुत कम समय में कंप्लीट हो जाते हैं, साथ जी यह job-oriented training प्रोवाइड करते हैं और यहां पर practical skills और academic knowledge भी मिलती है, तो यह इसके फायदे लेते हैं।
सलाह
आज आपको 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट क्या है के बारे में आपको बताया गया। इसमें सबसे बेस्ट कोर्स कौन से हैं, के बारे में बताने के अलावा कोर्स की फीस क्या होती है और बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, तो अन्य प्रकार के कोर्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।