12वीं के बाद SSC की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी यहां पर

12 पास के बाद एसएससी पेपर की तैयारी कैसे करे

Rate this post

Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta

12वीं के बाद SSC की तैयारी कैसे करें? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको 12vi Ke Baad SSC Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

आपने एसएससी एग्जाम के बारे में तो जरुर सुना होगा और बहुत लोग आप में से ऐसे होंगे, जो एसएससी एग्जाम की तैयारी करना चाहते होंगे। अगर आप 12 पास कर चुके हैं और फिर एसएससी का पेपर देना चाहते हैं। 

ऐसे में How to prepare for SSC after 12th in Hindi आर्टिकल से आपको बहुत कुछ जानकारी मिलने वाली है हम आपको बताएंगे कि, कैसे 12वीं के बाद SSC एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> आईएएस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक कौन सी है

> 12वीं के बाद आईपीएस बनने की तैयारी करने के क्या करें

Page Contents show

12वीं के बाद विभिन्न एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

12वीं के बाद SSC की तैयारी कैसे करें

यहां पर हम आपको 12वीं पास के बाद एसएससी की तैयारी करने के लिए ऐसे टिप्स बताएंगे, जो टिप्स आपके लिए बहुत कारगर साबित होंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

क्या 12वीं के बाद SSC एग्जाम की तैयारी की जा सकती है?

बहुत लोगों के मन में यह सवाल आते हैं कि, क्या वह 12वीं के बाद SSC एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं, तो इसका उत्तर है हां। 

आप आसानी से एसएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। हालांकि दसवीं पास करने के बाद ही आप यह तैयारी शुरू कर सकते हैं। 

12 करने के बाद कौन-कौन से एसएससी एग्जाम की तैयारी करें? 

चलिए अब जानते हैं कि, 12वीं पास करने के बाद कौन-कौन से एसएससी एग्जाम की आप तैयारी कर सकते हैं। इसके बारे में नीचे डिटेल में बताया गया है।

1. एसएससी सीएचएसएल 

इसको SSC Combined Higher Secondary Level कहा जाता है। इसके लिए जरूरी है कि, आपने 12वीं स्टैंडर्ड किसी भी recognized Board से पास की हो। 

इसमें तरह-तरह की पोस्ट शामिल हैं, जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), पोस्टल अस्सिटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जूनियर Secretariat असिस्टेंट (JSA) इत्यादि। 

इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में बात करें, तो इसमें General Intelligence, Quantitative Aptitude, English Language General Awareness से 25 क्वेश्चन पूछे जाते हैं। और यह टोटल 60 मिनट का पेपर होता है। 

2. एसएससी एमटीएस 

इस पेपर लिए अगर आप 10वीं पास भी है, तब भी आप इसका एग्जाम दे सकते हैं। इसको Multi-Tasking Staff कहा जाता है। 

अगर आप नॉन टेक्निकल पोजीशन पर काम करना चाहते हैं, तो एसएससी एमटीएस का पेपर आप दे सकते हैं। 

यहां पर भी General Intelligence & Reasoning, General English, Numerical Aptitude, General Awareness से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह टोटल 90 मिनट का होता है।

3. एसएससी जीडी कांस्टेबल 

यह भी एक ऐसा पेपर है, जो दसवीं पास के लोग भी दे सकते हैं, तो 12वीं पास किए हुए लोग भी ये पेपर दे सकते हैं। इसमें आपको CAPFs, NIA, SSF, असम राइफल इत्यादि में जीडी की पोस्ट दी जाती है। 

इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में बात करें, तो यहां पर General Knowledge and Awareness, General Intelligence and Reasoning, Elementary Mathematics, English/Hindi से क्वेश्चन पूछे जाते हैं और यह दो घंटे का पेपर होता है।

ये भी पढ़ें –

> 12 के बाद आईएएस की तैयारी के लिए 7+ बेस्ट टिप्स

> क्या घर से यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है 

12वीं के बाद एसएससी की तैयारी करने के लिए क्या करें?

जब आप 12वीं के बाद SSC एग्जाम की तैयारी करेंगे, तो इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि, आप एग्जाम पैटर्न समझे, सिलेबस आप समझे और फिर उसके अकॉर्डिंग का अपना टाइम टेबल तैयार करें। 

टाइम टेबल में आपको पढ़ाई और रिवीजन से लेकर और नोट्स बनाने से लेकर सभी कुछ इंक्लूड करना होगा और रेगुलर इंटरवल पर आपको mock test देने होंगे। 

12 पास करने के बाद एसएससी पास करने के लिए कौन से महत्वपूर्ण टिप्स है? 

चलिए जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से टिप्स है, जो आप फॉलो कर सकते हैं जिससे कि एसएससी एग्जाम की आप अच्छे से तैयारी कर पाएं।

1. सिलेबस को समझे 

सबसे पहले जरूरी है कि, आप एसएससी के सिलेबस को समझें और यह mandatory भी है। यहां हम आपको सुझाव भी देना चाहेंगे। आपको सिलेबस के आइडिया के क्लियर करना होगा। 

अगर तो आप सिलेबस ध्यान से पढ़ते हैं, तो आपको जो भी टॉपिक पूछे जाते हैं, उसकी जानकारी हो जाती है। फिर आप आज अच्छे से स्टडी के लिए स्ट्रेटजी तैयार कर सकते हैं और फिर आप तैयारी करना शुरू कर सकते हैं। 

2. प्रॉपर स्टडी प्लान करें तैयार 

जब एसएससी के लिए एक्जाम पेटर्न, सिलेबस इत्यादि आप समझ लेते हैं, तो इसके बाद जरूरी है कि, आप एक proper study plan तैयार करें, जो की सिस्टमैटिक हो और हर एक टॉपिक के लिए आपको equal time देना होगा। 

3. स्टडी मैटेरियल करें कलेक्ट 

जो भी आपका सिलेबस है, उसके अकॉर्डिंग आपको हर एक टॉपिक के लिए स्टडी मैटेरियल भी कलेक्ट करना होगा। इसके लिए बुक्स ही हेल्प आप जरूर लें। 

ऊपर हमने आपको जब एग्जाम पैटर्न बताया, तो उसमें जो लगभग सभी प्रकार के एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं, उनके लिए आप रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट की बुक पढ़ें।  

4. मॉक टेस्ट और पिछले सालों के पेपर करें सॉल्व 

यह भी एक जरूरी स्टेप है कि, आप जो भी पिछले वर्ष के पेपर है, उनको सॉल्व करें। इससे आपको एग्जाम पैटर्न का और भी बेहतर तरीके से आईडिया हो जाता है और किस प्रकार के क्वेश्चन वहां पर पूछे जाते हैं, यह भी आप समझ जाते हैं। 

Difficulty level भी आपको समझ आ जाता है। इसके अलावा मॉक टेस्ट को फॉलो करना भी आपको बहुत हेल्पफुल रहता है। इससे आपको मोटिवेशन तो मिलता है ही। 

साथ ही कौन से एरिया ऐसे हैं, जहां पर आपको और तैयारी करने की आवश्यकता है, यह भी आपको पता लग जाता है।

5. कोचिंग की ले सकते हैं हेल्प 

अगर आप चाहते हैं कि, कोचिंग या ऑनलाइन हेल्प आप पेपर के लिए लें, तो आप जरूर यह ले सकते हैं।इसके लिए कोचिंग सेंटर भी आप ज्वाइन कर सकते हैं। 

ऑनलाइन पोर्टल्स भी आप ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन जरूरी है कि, जो भी आप ज्वाइन करें, आप उनकी रिव्यू देख लें, स्टडी मैटेरियल कौन सा देते हैं, यह देख लें। साथ ही उनके past result कैसे रहे हैं, यह भी आपको देख लेना है।

नोट: अगर आप कोचिंग नहीं जाना चाहते हैं, तो घर-घर भी आप पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए सेल्फ स्टडी पर आप भरोसा कर सकते हैं और ऑनलाइन पोर्टल की आप हेल्प ले सकते हैं।

6. प्रीवियस इयर्स की कट ऑफ देख लें और एसएससी एस्पिरेंट्स से करें बात 

यह भी सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट है कि, एसएससी की पिछले सालों की कट ऑफ कितनी रही है, यह आप पता कर लें। 

इसके लिए आप यूट्यूब आदि की हेल्प ले सकते हैं। वहां पर आपको इस बारे में पता लग जाएगा।

इसके अलावा आपको ऐसे स्टूडेंट से बात करना है, जो एससी के एग्जाम को एक से ज्यादा बार पास किए हुए हैं। ऐसे में आपको और भी बेहतर जानकारी आपको मिल जाएगी।

क्या एसएससी का एग्जाम कठिन होता है?

बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, क्या एसएससी एग्जाम टॉप होता है या नहीं। देखिए यह अन्य पेपरों के मुकाबले कठिन नहीं माना जाता है। 

लेकिन जैसा कि यह एक सरकारी एग्जाम है, तो इसे हम कठिन नहीं कहेंगे। बल्कि अगर आप इसकी अच्छे से तैयारी करते हैं, तो तब आपके लिए थोड़ा ये easy हो सकता है।

12वीं के बाद एसएससी की तैयारी के लिए कौन सी स्ट्रीम लेनी होगी? 

How to prepare for SSC after 12th in Hindi के बाद जानते हैं, जब आप 12वीं के बाद SSC की तैयारी ही कर रहे हैं। ऐसे में आप 12वीं के बाद अगर आर्ट्स स्ट्रीम लेते हैं, या फिर साइंस स्ट्रीम लेते हैं, तो ये भी आपके लिए बेहतर रहता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि ज्यादातर एसएससी एग्जाम 10th basis पर होते हैं। 

Also Read- 

> कक्षा 11 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

> SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

> पीसीएस के लिए कोचिंग कहां से लें

> 2024 में BPSC के लिए ऑनलाइन कोचिंग कौन सी है 

FAQ: 12वीं के बाद ssc की तैयारी कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एसएससी की तैयारी करने के लिए कौन सी बुक पढ़े?

आप इसके लिए इंग्लिश, जनरल नॉलेज, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड इंटेलिजेंस और रिजनिंग इत्यादि के लिए क्रमशः Objective General English, Lucent’s General Knowledge, SSC Elementary and Advanced Mathematics और SSC General Knowledge Smart Book इत्यादि बुक पढ़ सकते हैं।

क्या एसएससी पहली बार में क्लियर किया जा सकता है?

जी हां, बहुत लोग ऐसे भी होते हैं, जो एसएससी एग्जाम को पहली बार में ही क्लियर कर लेते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि, आप अपना मोटिवेशन बनाए रखें और फोकस के साथ स्टडी करें।

क्या मैथमेटिक्स के बिना एसएससी एग्जाम क्लियर हो पाएगा?

जी हां, अगर आप नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं, तो मैथमेटिक्स के बिना भी आप ऐसी एग्जाम क्लियर कर पाएंगे।

क्या 10वीं पास कर भी एसएससी एग्जाम दे सकते हैं?

जी हां, इसके लिए एमटीएस, जीडी इत्यादि का आप एग्जाम दे सकते हैं, जिसमें क्राइटेरिया दसवीं पास होता है। 

सलाह

12वीं के बाद ssc की तैयारी कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, अगर 12वीं के बाद कोई एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो उसके लिए वह किस प्रकार के टिप्स को फॉलो कर सकता है। हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।