Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कौन से हैं, अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको 12vi Ke Baad Pashu Chikitsa Diploma Course के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और फिर आप पशु चिकित्सा में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आप कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स What are the veterinary diploma courses after 12th in Hindi में कर सकते हैं, इसके बारे में आपको आज जानकारी मिलने वाली है।
इसके अलावा आप चिकित्सा में यूजी कोर्स करना चाहते हैं, पीजी कोर्स करना चाहते हैं, तो कौन-कौन से कोर्स आप कर सकते हैं। इसके बारे में भी आपको जानने को मिलेगा।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट हिंदी में
> क्लास 10 के बाद टॉप मेडिकल कोर्स
12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट?
यहां पर हम पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स क्या होता है, कोर्स को करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है, साथ ही अलग-अलग प्रकार के पशु चिकित्सा में यूजी कोर्स, पीजी कोर्स, डिप्लोमा कोर्स कौन-कौन से होते हैं। इसके बारे में भी बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स क्या होता है?
इसे Veterinary Medicine भी कहा जाता है। यह मेडिसिन का ऐसा ब्रांच रहता है, जो जानवर के किसी भी बीमारी की treatment, diagnosis और prevention इत्यादि पर फोकस करता है।
इसके अलावा एनिमल की इंजरी में भी यहां पर फोकस किया जाता है। जब कोई यह कोर्स करता है, तो एनिमल की ट्रीटमेंट और उनके well-being से संबंधित यह कोर्स रहता है।
पशु चिकित्सा कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
जब आप पशु चिकित्सा कोर्स करेंगे। ऐसे में आपको एलिजिबिलिटी को फुलफिल करना होता है।
पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, इसके बारे में बताने के अलावा अलग-अलग कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी के बारे में बताया गया है।
- डिप्लोमा कोर्स: आवेदक ने रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से दसवीं क्लास पास हो।
- PG diploma: आवेदक ने रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया हो।
- यूजी कोर्स: आवेदक द्वारा 12वीं क्लास में किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 50% के साथ मार्क्स प्राप्त किए हो।
- पीजी कोर्स: Veterinary Medicine को सब्जेक्ट के रूप में आवेदक ने रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।
- डॉक्टरेट कोर्स: आवेदक PG program में 50 से 60% तक का मार्क्स के साथ पास हो।
पशु चिकित्सा कोर्स करने के लिए किस प्रकार की स्किल होनी चाहिए?
देखिए जब यह कोर्स करेंगे, तो कुछ स्किल आपके अंदर जरूर होनी चाहिए। इन स्किल की लिस्ट नीचे दी गई है।
- प्रैक्टिकल स्किल
- टेक्निकल स्किल
- कम्युनिकेशन स्किल
- पेशेंट स्किल
- बिजनेस मैनेजमेंट स्किल्स
ये भी पढ़ें –
> 12 वीं के बाद सबसे अच्छा आईटीआई कोर्स कौन सा है
> भारत में नीट के बिना मेडिकल कोर्सेस
पशु चिकित्सा कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स
अब हम आपको पशु चिकित्सा कोर्स कितने प्रकार के होते हैं, इसके बारे में बताएंगे।अलग-अलग प्रकार के कोर्स के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
1. डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स
पशु चिकित्सा के डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल के duration के होते हैं। माना जाता है कि, पशु चिकित्सा में डिप्लोमा कोर्स स्पेसिफिक नॉलेज प्रोवाइड करता है।
यह बैचलर और मास्टर डिग्री की कंपेयर में बहुत अलग रहता है। नीचे अलग-अलग प्रकार के डिप्लोमा कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया गया है और उनकी फीस भी नीचे मेंशन की गई है।
- Diploma in Veterinary Science and Animal Health Technology (₹96900)
- Diploma in Animal Husbandry(₹25000)
- Post Graduate Diploma in Small Animal Orthopedics (₹30000)
- PG Diploma in Animal Welfare (₹30000)
- Post Graduate Diploma In Veterinary Nuclear Medicine (₹13000)
2. UG Courses
What are the veterinary diploma courses after 12th in Hindi में बैचलर्स डिग्री के कोर्स इसे अक्सर कहा जाता है और बहुत स्टूडेंट्स इस कोर्स को भी सेलेक्ट करते हैं।
आप अगर full-time degree पशु चिकित्सा में लेना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको entrance exam देने होते हैं।
इसमें AIPVT, CGKV, ICAREE, OUAT, AICEE इत्यादि शामिल रहते हैं।नीचे आपको मुख्य यूजी कोर्स और उनकी फीस के बारे में बताया गया है।
- Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (13000 रुपए से ₹60000)
- BVSc (₹50000)
- Veterinary Surgery & Radiology (₹25000)
3. पीजी कोर्स
यह ऐसा कोर्स रहता है, जो 2 साल के ड्यूरेशन का होता है। अगर आप पशु चिकित्सा में पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो यह एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट लिस्ट के तौर पर आप ले सकते हैं।
बहुत सारे कॉलेज काउंसलिंग भी कंडक्ट करते हैं और फिर merit list के अकॉर्डिंग स्टूडेंट का सेलेक्शन किया जाता है। नीचे मुख्य पीजी कोर्स मेंशन किए गए हैं।
- MVSc in Veterinary Microbiology
- (₹15000) से 55000
- MVSc in Veterinary medicine (₹40000 से 55000)
- MVSc in Animal Genetics And Breeding (₹39000 से ₹50000)
पशु चिकित्सा का स्कोप क्या है?
जब आप कोई कोर्स करते हैं। ऐसे में यह भी देखना जरूरी रहता है कि, जो कोर्स आप कर रहे हैं, उसका स्कोप है या नहीं।
देखी पशु चिकित्सा कोर्स का scope बहुत ज्यादा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सभी animal species को कवर करता है।
इसके साथ ही वेटरिनेरियन के तौर पर इस कोर्स के साथ करियर बनाया जा सकता है। वेटरनरी मेडिसिन, वेटरनरी स्कूल, गवर्नमेंट एजेंसी, मेडिकल स्कूल आदि फील्ड को भी cover करता है।
पिछले कुछ सालों में वेटरनरी का मार्केट साइज बढ़ा है। 2022 में यह 758 मिलियन यूएस डॉलर था।
पशु चिकित्सा कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?
चलिए अब जानते हैं कि, ऐसी कौन से कॉलेज है, जहां पर पशु चिकित्सा का कोर्स आप कर सकते हैं। नीचे इन कॉलेज की लिस्ट दी गई है।
- College of Veterinary and Animal Sciences
- Rajiv Gandhi College of Veterinary and Animal Sciences
- Assam Agricultural University
- Nagpur Veterinary College
- Tamil Nadu Veterinary and Animal Sciences University
- Govind Ballabh Pant University of Agriculture and Technology
- RIMT University
- Indira Gandhi Open University
- Veterinary Polytechnic College
- Guru Angad Dev Veterinary And Animal Sciences University
पशु चिकित्सा में कौन-कौन से टॉपिक कवर किए जाते हैं? 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स
चलिए अब जानते हैं कि, जब आप यह कोर्स करते हैं, तो इसमें कौन-कौन से टॉपिक cover किए जाते हैं, यानी कि इसका सिलेबस क्या रहता है।सिलेबस की लिस्ट नीचे दी गई है।
- Scope and Importance of Biochemistry
- Viral diseases
- Veterinary Epidemiology
- Livestock breeding
- Quality meat production Techniques
- Poultry breeding
- Pet Animal management and healthcare
- Anaesthesiology
- Veterinary myology
- Veterinary Osteology
- Animal Histology
- Veterinary myology
- Animal Husbandry
- Introduction to aquatic animals
- Clinical Abnormalities in Domestic Animals
- Ethics and Animal Welfare
- Pharmacology
- Animal Husbandry
- Scope of Pharmacology
- Animal Nutrition
- Animal, Bird, and Aquatic animal diseases
- Animal Genetics
- Animal Healthcare Management
पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी होती है?
अब यह depend करता है कि, डिप्लोमा कोर्स किस यूनिवर्सिटी से आप कर रहे हैं और इसकी एवरेज फीस के बारे में बात करें, तो यह ₹50000 से 2 लाख रूपए तक हो सकती है।
पशु चिकित्सा का कोर्स करने के बाद क्या कैरियर अपना सकते हैं? 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स
नीचे आपको हमने जब पशु चिकित्सा का कोर्स करते हैं, तो उसके बाद कौन-कौन सा करियर आप persue कर सकते हैं, उसके बारे में जानकारी दी गई है।
1. Animal surgeon
पशु चिकित्सा का कोर्स करने के बाद अक्सर बहुत लोग इस जॉब प्रोफाइल को persue करते हैं. यह किसी भी एनिमल के हेल्थ और वेलफेयर के सेफगार्ड के रूप में काम करते हैं।
यह animal physiology, nutritive ions इत्यादि की प्रैक्टिकल नॉलेज को इस्तेमाल करते हैं और फिर यह सर्जरी परफॉर्म करते हैं। इनकी सैलरी ₹6 लाख प्रति साल तक हो सकती है।
2. Veterinarian
छोटे-छोटे जानवर और पालतू जानवरों की हेल्थ एग्जामिनेशन को रेगुलर इंटरवल पर Veterinarian द्वारा परफॉर्म किया जाता है।
उनकी जॉब यह रहती है कि, यह एनिमल को इंजरी के नेचर को determine कर assses कर पाए। अगर कोई Veterinarian बनता है, तो उनकी सैलरी ₹500000 प्रति साल तक हो सकती है।
3. Animal Physiologist
इसे भी एक अच्छी जॉब प्रोफाइल के तौर पर माना जाता है। इसमें किस प्रकार से जानवर अपने एनवायरमेंट की internal और external elements के साथ रिएक्ट करते हैं, उसको कंसर्न करना होता है। इनकी सैलरी 5 लाख रुपए तक हो सकती है।
4. Veterinary inspector
यह ऐसे लोग होते हैं, जो एनिमल को किसी प्रकार की बीमारी है, तो उसे ये inspect करते हैं। इसके बाद standard clinical test यह परफॉर्म करते हैं इनकी सैलरी चार लाख रुपए से 5 लाख रुपए प्रति साल तक हो सकती है।
Also Read –
> ड्रेसर कोर्स क्या है? फीस क्या है, कौन कर सकता है ये कोर्स
> बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी? बेस्ट कोर्स जॉब के लिए
> पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स क्या है?
> जॉब पाने के लिए बेस्ट कोर्स कौन से हैं?
FAQ: 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यह मेडिसिन का एक ब्रांच होता है, जो जानवरों की इंजरी, डिसऑर्डर, बीमारी इत्यादि के प्रिवेंशन, ट्रीटमेंट इत्यादि पर फोकस करते हैं।
देखिए डिप्लोमा कोर्स अगर आप करते हैं, तो 1 से 2 साल तक इसमें लग सकता है। वही डिग्री कोर्स 2 से 5 साल के बीच होते हैं।
अगर आप 12वीं के बाद पशु चिकित्सा कोर्स करना चाहते हैं, तो इसमें आप बैचलर इन वेटरनरी मेडिसिन, बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस, बैचलर ऑफ़ साइंस इन एनिमल हेल्थ आदि कोर्स कर सकते हैं।
आप अगर वेटरनरी डॉक्टर की जॉब करते हैं, तो यहां पर आपकी सैलरी ₹40000 से ₹50000 तक हो सकती है।
जी हां, क्योंकि इसका scope बहुत अधिक है और अलग-अलग प्रकार की जॉब प्रोफाइल इसके बाद आपके लिए ऑप्शन के तौर पर हो जाते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में आपको 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, पशु चिकित्सालय डिप्लोमा कोर्स कौन-कौन से आप कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।