Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कितने होते हैं? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही आर्टिकल आप पढ़ रहे हैं। आज आपको 12vi Ke Baad ITI Course Kitne Hote Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप अगर आठवीं पास है, दसवीं पास, या 12वीं पास है और आप अगर आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल रहने वाला है।
देखिए बहुत लोगों को How many ITI courses are there after 12th in Hindi के बारे में नहीं पता होता है और कितने कोर्स आईटीआई के होते हैं, यह भी बहुत कम लोगों को पता रहता है।
आज आपको इस आर्टिकल में आईटीआई कोर्स कितने प्रकार के होते हैं, के बारे में बताएंगे।
इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> एलएलबी का कोर्स कैसे होता है?
> 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करें?
12वीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स लिस्ट 2024?
यहां पर हम आईटीआई कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है और एडमिशन प्रोसेस क्या रहती है, साथ ही आईटीआई करने के बाद कौन-कौन से स्कोप होते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
आईटीआई कोर्स क्या होता है?
सबसे पहले बात करें कि, आईटीआई कोर्स क्या होते हैं, तो यह Directorate General of Employment and Training के रूप में जाना जाता है।
इसमें स्टूडेंट्स को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाती है, जिससे कि वह अच्छी जॉब ऑपच्यरुनिटीज प्राप्त कर पाए।
इसके अलावा अगर कोई जॉब नहीं प्राप्त कर पाता है, तो छोटे स्केल पर अपना बिजनेस भी शुरू कर पाए और यही कोर्स Industrial Training Institute course कहलाते हैं।
आईटीआई कोर्स का मुख्य ऑब्जेक्टिव क्या है?
जो भी कोर्स कोई कोर्स करते हैं, तो उस कोर्स का कुछ ना कुछ ऑब्जेक्टिव तो रहता है। ऐसे में आईटीआई कोर्स का भी बहुत बड़ा ऑब्जेक्टिव रहता है।
इसमें बच्चों को employment प्रोवाइड करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। इंडस्ट्री फिट उन्हें बनाया जाता है और इसका एक और मुख्य जो ऑब्जेक्टिव है।
वह यह कि, बच्चों को बेस्ट आईटीआई कोर्स choose करने को एडवांटेज मिल जाता है और यहां से अच्छा करियर ऑप्शन भी प्रोवाइड हो जाता है।
क्या 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
आप अगर यह कोर्स करेंगे, तो वहां पर आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को भी फुलफिल करना होगा, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- आवेदक किसी भी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 12वीं पास हो।
- 12वीं क्लास में आवेदक ने 40% मार्क्स अवश्य प्राप्त किए हो।
- आईटीआई करने के लिए मिनिमम उम्र 14 साल की हो।
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?
देखिए आईटीआई कोर्स मुख्य तौर पर दो ही प्रकार के होते हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. इंजीनियरिंग कोर्स: यह ऐसा कोर्स होता है, जिसमें इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी इत्यादि स्ट्रीम्स पर फोकस किया जाता है। ये यहां पर key areas होते हैं।
2. नॉन इंजीनियरिंग कोर्स: यह ऐसा कोर्स होता है, जिसमें सॉफ्ट स्किल, लैंग्वेज, जॉब स्पेसिफिक नॉलेज इत्यादि key एरियाज होते हैं, यानी इत्यादि से संबंधित यह कोर्स होता है।
ये भी पढ़ें –
> ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स कैसे करें?
> D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी?
12वीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स कौन से हैं?
चलिए How many ITI courses are there after 12th in Hindi में अब हम आपको बताएंगे कि, ऐसे कौन-कौन से कोर्स है, जो 12वीं के बाद आप कर सकते हैं। हम एक-एक करके आपको इन कोर्स के बारे में बताएंगे।
1. प्लंबर
यह ऐसा कोर्स रहता है, जिसमें वाटर सप्लाई इक्विपमेंट को फिक्स करना, इंस्टॉल करना, रिपेयर करना इत्यादि के बारे में बताया जाता है। यह बिजनेस, एग्रीकल्चर इत्यादि जगह में काम करने के लिए बताया जाता है।
2. इलेक्ट्रीशियन
यह कोर्स अक्सर बहुत लोग करते हैं। इसमें बिल्डिंग में वायरिंग करना, ट्रांसमिशन लाइन की वायरिंग करना इत्यादि के बारे में बताया जाता है। इस बारे में उन्हें स्पेशलाइज्ड बनाया जाता है।
3. पेंटर
इसमें किस प्रकार से पेंट करेंगे, किस प्रकार से वॉलपेपर अप्लाई किया जाता है और किस प्रकार से फिनिश किया जाता है, इस बारे में बताया जाता है।
जब कोई यह कोर्स करता है, तब पब्लिक सेक्टर में तो वह काम कर ही सकता है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी काम करने के चांस उसके हो जाते हैं।
4. इंटीरियर डिजाइनिंग
इस कोर्स में आपको किस प्रकार से आप घर के अंदर सजावट करेंगे, किस प्रकार से आप लेआउट क्रिएट करेंगे और आर्किटेक्चर इंटीरियर को किस प्रकार से furnish करना है, इस बारे में बताया जाता है और यह भी सबसे बेस्ट कोर्स रहता है।
5. नेटवर्क टेक्नीशियन
Hardware, System Architecture, Analysis इत्यादि के बारे में यहां पर जानकारी दी जाती है और किस प्रकार से हार्डवेयर और नेटवर्क को बिजनेस की जरूरत के अनुसार implement करना है, यह यहां पर बताया जाता है।
6. कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
इस प्रकार के कोर्स में टेक्निकल स्किल्स के बारे में बताया जाता है, जिससे कि स्क्रैच से कंप्यूटर को बिल्ड किया जा सके।
कंप्यूटर और नेटवर्क सैटअप्स को manage और maintain करना इत्यादि बताया जाता है, जिससे कि परफॉर्मेंस को मैक्सिमाइज किया जा सके।
7. हेयर एंड स्किन केयर
अगर कोई beauty sector में काम करना चाहते हैं, तो यह कोर्स वह कर सकते हैं। इसमें उन्हें इस काबिल बनाया जाता है कि, वह beauty केयर इत्यादि में प्रोफेशनल हो सके।
8. रेडियोलॉजी टेक्निशियन कोर्स
यह सबसे प्रेफर्ड आईटीआई कोर्स माना जाता है। 2 साल का यह कोर्स रहता है। इसमें local medical convenience इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है।
इसमें ह्यूमन बॉडी सिस्टम, कम्युनिकेशन, Radiographic quality training इत्यादि टॉपिक शामिल रहते हैं।
9. मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
यह एक ऐसा कोर्स रहता है, जहां पर बिजनेस के बारे में स्टडी की जाती है और किस प्रकार से customer value को बिल्ड करना है, यह यहां पर सिखाया जाता है।
इस कोर्स में Distribution channels, अलग-अलग प्रोडक्ट की प्राइसिंग, प्रोडक्ट पॉलिसी, कम्युनिकेशन आदि टॉपिक शामिल होते हैं।
10. ह्यूमन रिसोर्स एग्जीक्यूटिव
इस प्रकार के कोर्स में फंडामेंटल कंप्यूटर स्किल, इंटरनेट कम्युनिकेशन स्किल के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही क्वालिटी प्रिंसिपल इत्यादि भी यहां पर सिखाया जाता है।
11. इलेक्ट्रोप्लेटर
यह एक वोकेशनल ट्रेड में आने वाला कोर्स है। 2 साल का यह कोर्स रहता है। इससे सेल्फ एंप्लॉयमेंट इत्यादि शुरू किया जा सकता है।
रेगुलेशन मेथड, कैथोड को एडजस्ट करना, electrolysis कंप्लीट होने के बाद component रिमूव करना इत्यादि यहां पर सिखाया जाता है।
12. वेल्डर
इसका कोर्स भी आईटीआई कोर्स में शामिल रहता है। यह एक साल का कोर्स होता है, जिसमें 2 साल की training के बाद आप अच्छी जॉब कर सकते हैं।
प्लास्टिक और मेटल पार्ट्स को weld करना यहां पर सिखाया जाता है। Metallic Rods, Filler Metal, Molten Metal इत्यादि यहां पर use किए जाते हैं।
आईटीआई कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या होती है? 12वीं के बाद आईटीआई में एडमिशन
अब बात करें कि जब आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं, तो यहां पर एडमिशन प्रोसेस क्या रहती है। यह जो भी इंस्टीट्यूशन है, उसके द्वारा सेट किया गया होता है।
हर एक स्टेट में यह अलग-अलग रहता है। कहीं पर आपको एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर एडमिशन मिलता है, तो कहीं पर 12th के मार्क्स पर भी आपको एडमिशन मिल जाता है।
12 आईटीआई कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टिट्यूशन कौन से हैं?
नीचे आपको लिस्ट के साथ बताया गया है कि, ऐसे कौन से टॉप आईटीआई इंस्टीट्यूशन है, जो आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
- गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट गवर्नमेंट, रायबरेली
- इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद
- गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, पुरुलिया
- इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, सूरत
- गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, बरेली
- शारदा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ दिल्ली।
आईटीआई कोर्स करने के बाद करियर स्कोप क्या है?
आप अगर आईटीआई कोर्स करते हैं, उसके बाद आपके पास ढेर सारे करियर ऑप्शंस हो जाते हैं। इसमें आप हायर स्टडीज भी कर सकते हैं।
इसमें प्रोफेशनल कोर्स इत्यादि शामिल रहते हैं। कोई जॉब करता है, तो पब्लिक सेक्टर में कोई जॉब कर सकता है, या पब्लिक सेक्टर इत्यादि में जॉब की जा सकती है।
इसका जो मुख्य एडवांटेज है। वह यह है कि, सेल्फ एंप्लॉयमेंट इसके बाद किया जा सकता है। क्योंकि आईटीआई कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को ट्रेन किया जाता है।
12वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने के बाद क्या सैलरी मिलती है?
अगर आप आईटीआई का कोर्स करते हैं, इसके बाद अगर आप जॉब करते हैं। ऐसे में आपको क्या सैलरी मिलेगी, इस बारे में भी आप लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा।
देखिए यह डिपेंड करता है कि,किस प्रकार का जब आप कर रहे हैं। यहां पर अगर एवरेज सैलेरी के बारे में बात की जाए, तो 3 लाख रुपए प्रति साल तक हो जा सकती है।
Also Read –
> NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं?
> डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी
> मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कहां से करें?
> ई शिक्षा कोर्स क्या है और कैसे करें?
FAQ: 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कितने होते हैं से ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, अगर आपने 12वीं क्लास अच्छे मार्क्स के साथ पास की है, तो गवर्नमेंट सेक्टर में आपको अच्छे से एडमिशन मिल जाएगा।
इसके लिए मिनिमम 14 साल की age रखी गई है, तो इसके लिए मैक्सिमम एज लिमिट अभी तक सेट नहीं की गई है।
इसके लिए या तो आप आठवीं पास हो, या फिर 10+2 आप पास हो. क्या आईटीआई एक डिग्री होती है? जी नहीं, यह किसी प्रकार की डिग्री नहीं होती है होती है। यह एक सर्टिफिकेट लेवल का कोर्स होता है।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कितने होते हैं, के बारे में जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि, आईटीआई कोर्स क्या होता है, कितने प्रकार की ओर कोर्स रहते हैं और बेस्ट आईटीआई कोर्स क्या होते हैं।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।