12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें? कब से शुरू करें

12 पास करने के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको 12vi Ke Baad Ias Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आईएएस अधिकारी कौन नहीं बनना चाहता है और आईएएस अधिकारी बनना सबसे मुश्किल भी माना जाता है। ऐसे में जरूरी है कि, शुरुआत से ही इसकी तैयारी की जाए। 

अब कोई 12वीं पास अगर कर लेता है, तो 12वीं पास करने के बाद भी हम इस की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन किस प्रकार से इसकी तैयारी की जाए, क्या इसके लिए करना होगा। यह अक्सर बहुत लोगों को नहीं पता होता है।

How to prepare for IAS after 12th in Hindi के बारे में आपको आज बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।b

ये पढ़ें –

> बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी कैसे करें

> घर पर यूपीएससी की तैयारी कैसे करें

Page Contents show

12वीं बोर्ड एग्जाम के बाद IAS अधिकारी बनने की तैयारी कैसे करें?

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

 यहां पर हम 12 पास करने के बाद कैसे आप आईएएस बनने की तैयारी कर सकते हैं, के बारे में तो बताएंगे ही। साथ ही किस प्रकार से आईएएस आप बन सकते हैं, इस बारे में भी आपको बताया जाएगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

क्या 12वीं के बाद ias की तैयारी की जा सकती है? 

सबसे पहले हम समझते हैं कि, अगर आप 12वीं क्लास पास कर चुके हैं, तो क्या आपको 12वीं के बाद IAS की तैयारी करनी चाहिए, इसका उत्तर है हां। 

वैसे तो 12वीं के बाद तुरंत आप civil examination के लिए पेपर नहीं दे सकते हैं। लेकिन जरूर आप इसकी तैयारी तो 12वीं के बाद कर ही सकते हैं।

किस तरीके से 12वीं के बाद IAS की तैयारी की जा सकती है? 

चलिए अब हम जानते हैं कि, किस प्रकार से आप 12वीं के बाद IAS की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे आपको स्टेप्स बताए गए हैं। 

1. अपने माइंडसेट को करें तैयार

देखिए सबसे पहले तो इसमें सबसे जरूरी है आपका माइंडसेट। 12वीं पास करने के बाद आपको अपना माइंडसेट यूपीएससी की तैयारी करने के लिए तैयार करना होगा। 

इसके अलावा आपको माइंडसेट इस तरीके से तैयार करना है कि, आप जिस mentally strong रहें, जिससे कि आप अपने गोल को सेट कर सके और अपने टाइम को मैनेज कर पाए।

2. यूपीएससी एलिजिबिलिटी के साथ एग्जाम पैटर्न को समझें 

अब जब आप अपने को इस तरह से तैयार कर लेते हैं कि, आपको यूपीएससी के लिए ही तैयारी करनी है। अब आपको यूपीएससी के लिए एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी और यूपीएससी का एग्जाम का पैटर्न क्या रहता है, यह आपको चेक करना होगा। 

आगे हम आपको यूपीएससी के लिए एलिजिबिलिटी और एग्जाम पैटर्न के बारे में जरूर डिस्कस करेंगे। इससे आपको पढ़ाई करने में थोड़ा आसानी रहेगी और टॉपिक वाइज आप पढ़ पाएंगे। 

ये भी पढ़ें –

> 11वीं क्लास के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें

> महिला पुलिस की तैयारी के लिए क्या करें

3. बैचलर की डिग्री करें प्राप्त 

जैसा कि आपको शुरुआत में ही बता दिया गया था, सिविल एग्जाम के लिए आप तभी बैठ सकते हैं, जब आप बैचलर की डिग्री प्राप्त कर सकते करें। 

ऐसे में आपको बैचलर की डिग्री प्राप्त करनी है। खास बात आपको यहां पर यह ध्यान रखनी है कि, आपको उस स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री प्राप्त करनी है, जो स्ट्रीम यूपीएससी के सिलेबस से रिलेटेड हो।

4. अब सिलेबस को समझ कर पढ़ाई करें शुरू 

इसके बाद आपको आईएएस में क्या सिलेबस रहता है, यह पता करना है। सिलेबस के अकॉर्डिंग आपको हर एक सब्जेक्ट के weightage के अनुसार आपको टाइम टेबल बनाना है। 

आपको टाइम टेबल इस तरीके से बनाना है कि, आप उसमें हर एक सब्जेक्ट के टॉपिक को cover कर पाए, आप रिवीजन भी कर पाए, नोट्स आप तैयार कर पाए और आप करंट अफेयर्स इत्यादि भी तैयार कर पाए। 

आपको बता दें कि, यूपीएससी का सिलेबस Mathematics, History, Geography, Polity इत्यादि से संबंधित रहता है।

5. ऑप्शनल सब्जेक्ट पर भी करें फोकस 

यूपीएससी की तैयारी के लिए जरूरी है कि, आप ऑप्शनल सब्जेक्ट पर भी फोकस करें। ऑप्शनल सब्जेक्ट में जब आप अच्छा स्कोर करते हैं, तो ऐसे में आपके मार्क्स ज्यादा आने के चांस रहते है।

6. न्यूज़पेपर जरूर पढ़ें

आपको यूपीएससी की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी और रेफरेंस बुक की हेल्प तो लेनी है ही। इसके अलावा करंट अफेयर्स की तैयारी भी आपको करनी होती है। 

इसके लिए जरूरी है कि, न्यूज़ पेपर आप पढ़ें। आप न्यूज पेपर में देश में हो रहे हर एक चीज की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। 

7. राइटिंग स्किल को करें इंप्रूव 

आपको बताते चलें कि, जब यूपीएससी का mains exam आप देते हैं, तो वह एक डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर होता है। वहां पर आपको लिखकर आंसर देने होते हैं। 

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि, mains exam में अच्छा प्रदर्शन आप करें, तो ऐसे में अपनी राइटिंग स्किल को आपको इंप्रूव करना होगा। आपको रोज राइटिंग की प्रैक्टिस करनी है।

8. स्ट्रेटजी बनाएं 

जब आप 12वीं पास कर लेते हैं, तो इसके बाद ग्रेजुएशन के साथ ही आपके पास लगभग चार से पांच साल का समय होता है।  

इसमें आपको स्ट्रेटजी बनानी है कि, किस तरीके से आप तैयारी करेंगे और किस-किस resources की आप हेल्प लेंगे।

9. यूपीएससी नोटिफिकेशन के साथ रहे अप टू डेट

आपको यूपीएससी नोटिफिकेशन के साथ अपडेट रहना है। इसके लिए यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट को भी आप चेक आउट कर सकते हैं। 

इसके अलावा अन्य reputable educational websites को भी आप देख सकते हैं। वहां पर आपको यूपीएससी एग्जाम में होने वाले चेंज, अपडेट इत्यादि के बारे में पता लग पाएगा। 

12वीं के बाद आईएएस अधिकारी कैसे बनें? 

चलिए How to prepare for IAS after 12th in Hindi जानने के बाद हम जानते हैं कि, किस प्रकार से आप 12वीं के बाद IAS अधिकारी बन सकते हैं। 

1. सही अंडरग्रैजुएट कोर्स चुनें 

आईएएस अधिकारी के लिए सबसे जरूरी है कि, जब आप ग्रेजुएशन करें, तो उसके लिए आपको बहुत सही तरीके से अंडरग्रैजुएट कोर्स सिलेक्ट करना होगा। आपको ऐसा कोर्स सिलेक्ट करना है, जो यूपीएससी सिलेबस से मैच करता हो।  

आपको ऐसे कोर्स करने हैं, जिसमें हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस इत्यादि जैसे सब्जेक्ट आपको पढ़ने को मिलते हैं।

2. ग्रेजुएशन करें कंप्लीट 

आपको अपनी अंडरग्रैजुएट डिग्री किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से कंप्लीट करनी होती है। जब आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं, तो आप चाहे तो इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री भी कर सकते हैं। हालांकि यूपीएससी के लिए सिर्फ ग्रेजुएशन की मांग ही की जाती है।

3. अब यूपीएससी के लिए करें तैयारी 

जब ग्रेजुएशन आप कर लेते हैं, तो इसके बाद अगला स्टेप होता है कि, आप यूपीएससी एग्जाम के लिए तैयारी करें।

आपको इसके लिए तीन स्टेज, जिसमे प्रीलिम्स, मैंस और इंटरव्यू शामिल रहता है, के लिए तैयारी करनी है इसके लिए आपको ऊपर टिप्स बताए गए हैं।

आपको अपने optional subject को भी बहुत सोच समझकर सेलेक्ट करना है। क्योंकि 48 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं, जिसमें आपको सिर्फ एक सब्जेक्ट सेलेक्ट करना होता है।

4. एग्जाम के लिए करें अप्लाई 

जब आप यूपीएससी के लिए तैयारी कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको यूपीएससी एग्जाम के लिए अप्लाई करना है। 

आप इसके लिए यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां पर जाने के बाद आप अप्लाई कर पाएंगे और फिर आपको इसके बाद यूपीएससी एक्जाम क्लियर करना है। इसमें आपको तीन स्टेज पास करनी है और फिर आप आईएएस अधिकारी बन पाएंगे। 

क्या 12वीं के बाद आईएएस अधिकारी बनना संभव है? 

आपके मन में जो सवाल जरूर आ रहा होगा कि, अगर कोई 12वीं क्लास पास करता है, तो क्या 12वीं क्लास पास करने के तुरंत बाद आईएएस अधिकारी बना जा सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं है।

आपको इसके लिए बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होती है और यह निर्भर नहीं करता है कि, आपने किस स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री प्राप्त की है। 

इसके लिए 12वीं के बाद आपको ग्रेजुएशन प्राप्त करनी है। इसके बाद आपको सिविल एग्जाम के लिए तैयारी करनी है।

यूपीएससी का एग्जाम पैटर्न कैसा रहता है? 

अब यूपीएससी के एग्जाम पैटर्न के बारे में हम बात करेंगे, तो इसमें तीन स्टेजेस शामिल रहती है। पहले प्रीलिम्स एग्जाम होता है। 

इस एग्जाम को Objective Type Paper कहा जाता है। इसमें दो पेपर होते हैं। इसमें GS paper 1 और GS paper 2 शामिल रहते हैं। 

इसके बाद मेंस एग्जाम जो, Descriptive Type Paper होता है। इसमें 9 पेपर शामिल रहते हैं। इसमें चार जीएस के पेपर, एक इंग्लिश, एक इंडियन लैंग्वेज, एक essay पेपर और दो ऑप्शनल पेपर शामिल रहते हैं। 

अगर आप यह दोनों स्टेज क्लियर कर लेते हैं, तो फिर इसके बाद आप इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं। वहां पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल, आपका करंट अफेयर्स जैसे तरह-तरह के पहलू देखे जाते हैं।

यूपीएससी एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? 

चलिए जानते हैं कि, यूपीएससी एक्जाम अगर आप देते है, तो इसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। 

  • आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक हो और 32 साल से कम हो।(रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आरक्षण मिलता है।)
  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक ने किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो या वह ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हो। 

Also Read-

> 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट

> 10 पास करने के बाद कौन से मेडीकल कोर्स करें

> डीएमएलटी कोर्स कौन कर सकता है

> बैंकिंग कोर्स में बेस्ट कोर्स कौन से हैं

FAQ: 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या 12वीं के बाद IAS की तैयारी करना सही रहेगा?

जी हां, अगर आप आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं, तो इसके बाद लिए जरूरी है कि, 12वीं के तुरंत बाद ही आपको इसकी तैयारी करें।

IAS की तैयारी के लिए कोचिंग करनी जरूरी है?

यह कहना मुश्किल है कि, अगर आईएएस की तैयारी करनी है, तो कोचिंग की जरूरत पड़ेगी या नहीं। कुछ लोग कोचिंग जाकर यह एग्जाम क्लियर करते हैं, तो कुछ लोग बिना कोचिंग के भी एक्जाम क्रैक कर लेते हैं।

क्या यूपीएससी एक्जाम क्रैक करना मुश्किल है?

वैसे तो इस पेपर को मुश्किल ही क्रैक करना माना जाता है। लेकिन अगर आप 12वीं के बाद इसकी तैयारी करना शुरू कर दें, तो यह आपके लिए बेहतर रहता है।

12वीं के बाद यूपीएससी एग्जाम दे सकते हैं?

जी नहीं, 12वीं के बाद आप यूपीएससी का एग्जाम नहीं दे सकते हैं। इसके लिए पहले ग्रेजुएशन आपको क्लियर करनी होती है।

सलाह 

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप 12वीं पास करने के बाद आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं, तो कैसे आप तैयारी कर सकते हैं और आपको अन्य जानकारी भी बताई गई।

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।