Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करें, आप पता करना चाहते हैं, तो आज आपको 12vi Ke Baad Hotel Management Ka Course Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
12वीं क्लास अगर आप पास कर चुके हैं। ऐसे में बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, How to do hotel management course after 12th in Hindi किस तरह से किया जाए।
12 क्लास पास करने के बाद अक्सर professional course को स्टडी करने का प्लान हर किसी का रहता है और इसमें होटल मैनेजमेंट का कोर्स तो सबसे प्रेफर्ड कोर्स माना जाता है।
अब किस प्रकार से ये कोर्स किया जाता है, इसमें कौन-कौन से कोर्स शामिल रहते हैं, इसके बारे में अक्सर बहुत कम लोगों को पता रहता है। ऐसे में आज आपको इसी के बारे में जानने को मिलेगा।
ये पढ़ें –
> रेडियोग्राफर कोर्स राजस्थान क्या है
12 के बाद होटल मैनेजमेंट के कौन कौन से कोर्स हैं?
यहां पर हम होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या होता है, इस कोर्स को क्यों करना चाहिए। इसके अलावा इसका scope क्या है और इस कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल अवेलेबल होती है, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है? होटल मैनेजमेंट में क्या काम होता है?
इस कोर्स को specialised course के तौर पर माना जाता है। किस तरह से होटल को operate किया जाए और कैसे manage किया जाए, इस बारे में यहां पर individuals को स्किल और knowledge ऑफर की जाती है।
इसमें अलग अलग aspects cover किए जाते हैं जिसमें front office operation, housekeeping, food and beverage management, सेल्स एंड मार्केटिंग, financial management आदि शामिल है।
होटल मैनेजमेंट का कोर्स क्यों करना चाहिए?
आप में से बहुत लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि, हमें 12 के बाद होटल में कोर्स क्यों करना चाहिए। देखिए इसके पीछे ढेर सारे कारण है।
इसमें सबसे पहला कारण तो यही है कि, इसे सबसे ज्यादा expanding industries के तौर पर माना जाता है। कहने का मतलब यह है कि, इस फील्ड की डिमांड बहुत अधिक रहती है।
जैसा कि ऊपर आपको बताया गया, यहां पर स्किल्स और नॉलेज और प्रोवाइड की जाती है। इससे प्रैक्टिकल नॉलेज भी आप gain कर सकते हैं और theoretical training भी आपको यहां पर मिल जाती है।
इसके अतिरिक्त यह कोर्स करने के बाद hands-on experience भी ऑफर की जाती है न आप जब यह कोर्स करते हैं, तो hospitality industry में आप काम कर सकती है।
इसके साथ ही ढेर सारे होटल मैनेजमेंट कोर्स ऐसे होते हैं, जो इंटर्नशिप इत्यादि या work placement opportunity भी ऑफर करते हैं। यह एक चैलेंजिंग और रीवार्डिंग करियर के तौर पर भी होता है। इसीलिए अक्सर यह कोर्स करना लोग prefer करते हैं।
हॉरर मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या रखी गई है?
जब आप यह कोर्स करेंगे, तो इसके लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि, आपने मिनिमम 12वीं तक पढ़ाई की हो।
12वीं क्लास आपने 50% मार्क्स के साथ पास की हो। इसके अलावा यहां पर एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होटल मैनेजमेंट कोर्स करने को मिलता है।
इसमें Christ University Entrance Test, Oberoi STEP, MAH HM CET, UGAT, NCHMCT JEE आदि एंट्रेंस एग्जाम शामिल हैं।
अगर आप होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो merit based आपका सिलेक्शन होता है।
ये भी पढ़ें –
> 12वीं के बाद नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स
> मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट 2024
12 के बाद टॉप होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन से हैं? होटल मैनेजमेंट कोर्स लिस्ट
चलिए अब हम जानते हैं, ऐसे कौन से होटल मैनेजमेंट कोर्स है, जो आप 12th के बाद कर सकते हैं। आप अगर 12वीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स आदि से पास किए हुए हैं, तब नीचे दिए कोर्स कर सकते हैं।
- Bachelor of Hotel Management
- Bachelor in Hotel Management and Catering Technology
- BSc in Hospitality and Hotel Administration
- BA in Hotel Management
- Diploma in Hotel Management
- BBA in Hotel Management
- BBA in Hospitality, travel & tourism
कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं करने के बाद hotel management कोर्स कौन-कौन से हैं?
आप अगर कॉमर्स से 12 पास हुए हैं, तो आपके लिए How to do hotel management course after 12th in Hindi में टॉप होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन से हैं, यह नीचे बताया गया है।
Course | Fees |
---|---|
BBA Hotel Management | ₹90000 से शुरू |
Bachelor of Hotel Management and Catering Technology | 2 लाख रुपए से शुरू |
Bachelor of Hotel Management | 1 लाख रुपए से शुरू |
12वीं आर्ट्स के बाद बेस्ट hotel management कोर्स कौन से हैं?
आप 12वीं क्लास अगर आर्ट्स सब्जेक्ट से पास करते हैं, तो आपके लिए इसके बाद hotel management कोर्स करने के ढेर सारे ऑप्शन हो जाते हैं, तो नीचे बेस्ट होटल मैनेजमेंट कोर्स के बारे में बताया गया है।
Course | Fees |
---|---|
Bachelor of Hotel Management and Catering Technology | 2 लाख रुपए से शुरू |
Bachelor of Hotel Management | 1 लाख रुपए से शुरू |
BBA Hotel Management | 1 लाख रुपए से शुरू |
BA in Hotel Management | 90 हजार रुपए से शुरू |
साइंस से 12वीं क्लास पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन से है?
अब हम आपको अगर आप 12वीं क्लास साइंस सब्जेक्ट से पास करते हैं, तो इसके बाद कौन-कौन से होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं, के बारे में बताएंगे।
Course | Fees |
---|---|
BSc in Hospitality and Hotel Administration | ₹50000 से शुरू |
BSc in Catering Science and Hotel Management | 1 लाख रुपए से शुरू |
Bachelor of Science in Hospitality Studies | ₹60000 से शुरू |
होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी होती है? होटल मैनेजमेंट कोर्स Fees
अब हम टेबल के साथ आपको बताएंगे कि, जब आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं, तो वहां पर फीस कितनी होती है। इसके अलावा वह कॉलेज कौन से कोर्स ऑफर करते हैं, यह भी बताया जाएगा।
College | Course | Fees |
---|---|---|
आईएचएम बेंगलुरु | Diploma in Bakery and Confectionary MSc Hospitality Administration, Diploma in Food Production, BSc Hospitality and Hotel Administration | 2.5 लाख रुपए |
आईएचएम कोलकाता | Diploma in Bakery and Confectionary, BSc in Hospitality and Hotel Administration, Diploma in Food and Beverages, Diploma in Food Production, MSc in Hospitality Administration | 2.8 लाख रुपए |
आईएचएम गोवा | Diploma in Food Production, Diploma in Food and Beverages BSc Hospitality and Hotel Administration | 3.4 लाख रूपए |
आईएचएम मुंबई | Certification in Cookery, Certification in Hospitality Management, Diploma in Food Production, Certification in Bakery and Confectionary, BSc in Hospitality and Hotel Administration | 3.60 लाख रुपए |
12वीं के बाद hotel management का कोर्स कितने साल का होता है?
आप अगर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं, तो कोर्स कुछ duration के होते हैं। चलिए लिस्ट के साथ इस बारे में जानते हैं।
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (4 साल)
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (4 साल)
- बीएससी हॉस्पिटैलिटी स्टडीज (3 साल)
- सर्टिफिकेट कोर्स इन होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (1 साल)
- डिप्लोमा कोर्स इन हाउसकीपिंग (1 साल)
- डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट (1 से 3 साल)
12वीं क्लास के बाद hotel management में कौन-कौन से डिग्री कोर्स होते हैं?
चलिए अब जानते हैं कि, 12वीं क्लास के बाद ऐसे कौन-कौन से होटल मैनेजमेंट में डिग्री कोर्स है,जो आप कर सकते हैं।
- BSc in Hospitality & Administration
- BBA in Hospitality, Travel & Tourism
- BSc in Hospitality and Catering Services
- Bachelor in Hotel Management and Catering Technology
- Bachelor of Hotel Management
- BVoc in Hotel Management
होटल मैनेजमेंट में टॉप डिप्लोमा कोर्स कौन से हैं?
अब हम नीचे टेबल में के साथ जानेंगे कि, 12वीं के बाद टॉप डिप्लोमा कोर्स कौन-कौन से हैं।
- Diploma in Front Office Operations
- Diploma in Hotel Management and Catering Technology
- Diploma in Bakery Operations
- Diploma in Hotel Management
- Diploma in Housekeeping Operations
होटल मैनेजमेंट के टॉप सर्टिफिकेशन कोर्स कौन से होते हैं?
आप अगर सर्टिफिकेशन कोर्स होटल मैनेजमेंट करना चाहते हैं, तो नीचे बेस्ट कोर्स इसके बताए गए हैं।
- Certificate in Front Office Operations
- Certificate in Housekeeping
- Certificate in Bakery and Patisserie
- Certificate in Hotel Management
होटल मैनेजमेंट के लिए कौन सी डिग्री सबसे बेस्ट है?
ऊपर अलग-अलग प्रकार के कोर्स के बारे में आपको टेबल के साथ बताया गया। ऐसे में बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, होटल मैनेजमेंट अगर हम करें, तो कौन सी डिग्री हमारे लिए बेस्ट रहेगी।
यह डिपेंड करता है कि, आप कहां काम करना चाहते हैं। देखिए अगर आप छोटे होटल में काम करते हैं, तो ऐसे में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस प्राप्त किए हुए लोगों को प्रेफरेंस मिलती है।
वही बड़े-बड़े इंटरनेशनल होटल जो होते हैं, वह ऐसे कैंडिडेट्स को प्रेफरेंस देते हैं, जिनके पास बिजनेस या हॉस्पिटैलिटी में डिग्री होती है।
इसके अलावा कहीं पर डिप्लोमा कोर्स की मांग की जाती है, तो वहीं पर डिग्री कोर्स सर्टिफिकेशन कोर्स इटली की भी मांग की जाती है।
ऐसे में जरूरी है leadership skills और मैनेजमेंट स्किल को डेवलप करें, जिससे कि आप फिर कहीं भी काम कर पाए।
होटल मैनेजमेंट मैं कैरियर और स्कोप क्या है? होटल मैनेजमेंट करने के फायदे
जब कोई किसी प्रकार का कोर्स करता है। ऐसे में जानना जरूरी होता है कि, क्या उस कोर्स में स्कोप है या करियर हम इसमें बना सकते हैं।
जब आप यह कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स का स्कोप बहुत ज्यादा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि hospitality management industry का लगातार एक्सपेंशन हो रहा है।
इसके अतिरिक्त जब हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक्सपेंशन होगा, या ग्लोबलाइजेशन होगा। ऐसे में indian economy को भी बेनिफिट होगा।
आप अगर होटल मैनेजमेंट में चाहे किसी भी तरह की डिग्री हासिल करते हैं, तो ऐसे में आप होटल और रेस्टोरेंट में अच्छी जॉब प्राप्त कर पाएंगे।
इसके अलावा आप एयरलाइन कैटरिंग, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट, टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, कैटरिंग डेवलपमेंट इन इंडियन रेलवे, किचन मैनेजमेंट इन स्कूल आदि जगहों पर भी इसके बाद काम कर पाएंगे।
होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद कौन-कौन से जॉब रोल अवेलेबल होते हैं?
अब हम जानेंगे कि, जब आप यह कोर्स करते हैं, तो इसके बाद कौन-कौन से जॉब रोल आपके लिए ऑप्शन के तौर पर हो जाते हैं।
- Executive Chef
- Event Coordinator
- Restaurant Manager
- Event Manager
- Hotel Manager
- Resort Manager
- Housekeeping Manager
- Hotel Director
होटल मैनेजमेंट करने पर सैलरी होती है? होटल मैनेजमेंट सैलरी इन इंडिया
Hotel Management का कोर्स करने के बाद entry-level position पर जब आप नौकरी करते हैं, तब आपको ₹30000 से सैलरी मिलनी शुरू हो जाती है।
जब आप और भी higher position पर जाएंगे, तो यह सैलरी और भी हाई हो जाएगी। बात करें कि, होटल मैनेजमेंट सैलेरी की रेंज क्या होती है, तो यह ₹30000 से ₹50000 के बीच होती है।
Also Read-
> 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स की लिस्ट
> 10वीं के बाद सर्वोत्तम मेडिकल कोर्स
> ज्योतिष शास्त्र कोर्स की पूरी जानकारी?
> एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से हैं?
FAQ: 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
आपको इसके लिए डिग्री या कोर्स भी प्रोवाइड हो जाता है, तो डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेशन कोर्स भी आप कर सकते हैं।
आपको इसके लिए किसी भी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 12वीं क्लास में 50% के साथ अधिक मार्क्स के साथ पास करना होता है।
वैसे तो इसमें ढेर सारे कोर्स होते हैं। इनमें से अगर पॉपुलर कोर्स की बात करें, तो बैचलर्स डिग्री और मास्टर्स डिग्री इसमें सबसे अच्छी मानी जाती है।
जी हां, अगर आप होटल मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो फिर आप होटल, रेस्टोरेंट, एयरप्लेन इत्यादि जगह कम कर सकते हैं।
जब आप यह कोर्स करते हैं, तो इसके बाद सैलरी की बात करें तो यह 3 से 6 लाख रुपए प्रति साल होती है।
सलाह
12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करें के बारे में आज आपको बताया गया, जिसमें होटल मैनेजमेंट में किस-किस प्रकार की कोर्स शामिल रहते हैं और कितने साल का होता है, के बारे में बताया गया।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।